प्रांतीय वॉच

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइज़री फोरम की 3 वर्ष की पहली बैठक में सदस्यों ने निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो, इस पर चिंता व्यक्त किया

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : विगत 3 वर्षों से स्मार्ट सिटी योजना के तहत विभिन्न कार्यों का निर्माण कार्य हो रहा है आज तक करोड़ों रुपए इसमें खर्च भी हो चुके हैं लेकिन बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एडवाइज़री फोरम की पहली बैठक आज कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में हुई। जिसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहें कार्यों एवं आगामी योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने प्रमुख रूप से स्मार्ट सिटी के कार्य क्षेत्र एबीडी एरिया को बढ़ाने पर जोर देते हुए इसके लिए प्रयास करने के सुझाव दिए। इसके अलावा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो,इस पर ध्यान देने की आवश्यकता को बताया। साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय करने की ज़रूरत को फोरम के सदस्यों ने कहा ताकि शहर में जिन कार्यों की आवश्यकता अधिक है उन्हें पहले किया जाए। इससे पूर्व बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री अजय त्रिपाठी द्वारा फोरम के सदस्यों को स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत चल रहें कार्यों एवं आगामी योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई।

विदित है की स्मार्ट सिटी योजना में सुझाव एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य शासन द्वारा एक एडवाइज़री फोरम का गठन किया गया है। जिसमें बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद,जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक,महापौर संभाग आयुक्त,रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा समाजसेवियों को इस फोरम का सदस्य बनाया गया है।कोरोना महामारी के कारण बहुत दिनों से लंबित एडवाइज़री फोरम की आज पहली बैठक में प्रमुख रूप से छ.ग.विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक,सांसद श्री अरूण साव,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव,महापौर श्री रामशरण यादव,मस्तूरी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी,बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह,कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर,पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा,निगम कमिश्नर एवं एमडी स्मार्ट सिटी श्री अजय त्रिपाठी, सीए श्री मनोज शुक्ला,आर्किटेक्ट श्री श्याम शुक्ला,श्री नरेंद्र बोलर, उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता,शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य,छत्तीसगढ चेंबर आफ कामर्स के महामंत्री,आईएमए के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए छ.ग.विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने कहा की एडवाइज़री फोरम की बैठक में हर तीन माह में होना चाहिए जिससे योजनाओं की जानकारी और उसके क्रियान्वयन में सुझाव को शामिल किया जा सकेगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के कार्यक्षेत्र में इजाफ़ा करने की आवश्यकता है,साथ ही योजना के अंतर्गत जो भी कार्य है उनका समय सीमा के भीतर पूर्ण होना आवश्यक है इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सांसद श्री अरूण साव ने कहा की शहर को स्मार्ट बनाने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है इसके लिए सभी को मिल जुलकर प्रयास करना होगा,सांसद श्री साव ने कार्यों की प्रगति को तेज करने के सुझाव देते हुए हर तिमाही में बैठक आयोजित करने के सुझाव रखें। फोरम में बतौर सदस्य उपस्थित राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी को पूरे शहर में लागू करने की बात पर जोर देते हुए कहा की इससे पूरे शहर में विकास के कार्य होंगे, इसके अलावा श्री श्रीवास्तव ने सुझाव दिए की किसी भी योजना को शुरू करने के पूर्व जियोग्राफिकल सर्वे ज़रूर कराना चाहिए जिससे योजना के फेल होने की संभावना खत्म हो जाती है।

इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत ऐसी योजना बनाई जाए जिससे शहर के रिंग रोड को रेलवे स्टेशन तक जोड़ा जा सके,वर्तमान में शहर से स्टेशन पहुंचने का एक ही मार्ग है जो काफी नहीं है। इसके अलावा श्री अटल श्रीवास्तव ने शहर में सर्वसुविधायुक्त अधिक क्षमता वाला ऑडिटोरियम की ज़रूरत को सभी के समक्ष रखा तथा तालाबों में सौंदर्यीकरण का कार्य सोच समझकर करने के भी सुझाव दिए क्योंकि सौंदर्यीकरण से कुछ खास लाभ मिलता नहीं और कुछ समय बात चीजें टूट-फूट जाती है,उसकी अपेक्षा आवश्यकतानुसार किसी और कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करने का सुझाव दिया। महापौर श्री रामशरण यादव ने अरपा नदी में मिलने वाले शहर के गंदे पानी के लिए नदी से लगे पूरे शहरी क्षेत्र के लिए योजना बनाने के सुझाव रखें। मस्तूरी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की अगर योजना में संभव हो तो शहर समेत जिले में पानी के बहुत बड़े स्त्रोत खूंटाघाट में सिल्ट को हटाने का कार्य किया जा सकता है जिससे भविष्य में खूंटाघाट में अधिक पानी का संचय भी होगा और सफाई भी। इसके अलावा विधायक डाॅ.बांधी ने भी एबीडी एरिया को बढ़ाने का सुझाव दिया साथ ही विकास कार्यों में उपयोग होने वाले निर्माण सामग्री की जांच शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज से कराने का भी सुझाव रखा।

बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह ने भी स्मार्ट सिटी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही कहा की सौंदर्यीकरण के बजाय वर्तमान में शहर में जिन कार्यों की अधिक आवश्यकता है उन कार्यों को पहले किया जाना चाहिए ताकि शहरवासियों को दीर्घकालीन फायदा मिल सकें। अन्य सदस्यों में उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के अवारा जानवरों के लिए भी विशेष योजना बनाने के सुझाव दिए। सीए मनोज शुक्ला ने निर्माण कार्यों की सतत मानिटरिंग के सुझाव दिए तो आर्किटेक्ट श्री श्याम शुक्ला ने योजना तैयार करते समय स्थानीय तकनीकी विशेषज्ञों के सलाह को शामिल करने का सुझाव दिया साथ ही हरियाली और कार्यों के मेंटनेंस पर भी अपने सुझाव रखें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *