संदीप दीक्षित/बचेली : एन.एम.डी.सी., बचेली परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक श्री पी.के.मजुमदार के दिशा निर्देश में सतना की एकेएस विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित खान सुरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ परियोजना के महाप्रबंधक श्री बी.वेकटश्वरलू के द्वारा किया गया। खान सुरक्षा आज खनन क्षेत्र में काफी महत्व रखता है, इसलिए खान प्रबधंक सुरक्षा प्रशिक्षण खानों में काम करने वाले अभियंता और प्रबंधकों के लिये बहुत आवश्यक है।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोफेशर डॉ जी.के.प्रधान, पी.के.पालित, (सेवा निवृत खान उपमहानिदेशक भारत सरकार), श्री अनिल कुमार मित्तल, (खनन विशेषज्ञ), श्री मनीश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत दी गई। अपने उद्घाटन वक्तवव्य में महाप्रबंधक श्री बी.वेकटश्वरलू द्वारा खान सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई।
श्री बी.वेकटश्वरलू ने शून्य दुर्घटना में तकनिकी और प्रबंधन की सहभागिता पर एन.एम.डी.सी. की प्राथमिकता और कार्यकौशल पर अपने विचार व्यक्त किये। श्री पी.के.पालित ने खान सुरक्षा के क्षेत्र में एन.एम.डी.सी. के साथ अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ जी.के.प्रधान और श्री अनिल कुमार मित्तल ने अपने संबोधन में एन.एम.डी.सी. खान समूह की कार्यशैली की सराहना की। अपने संबोधन में उप महाप्रबंधक (खनन) श्री सी.वी.सुब्रहमण्यम, खनन-पर्यावरण-सुरक्षा के क्षेत्र में बचेली कॉम्पलेक्स की उपलब्धियों की जानकारी दी। सभा का संचालन श्री एम.चन्द्रकान्ता, सहायक महाप्रबंधक (खनन) द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई प्रशिक्षण पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

