प्रांतीय वॉच

जनपद सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल ने चौथी बार रक्तदान किया

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत धनोरा जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य व कोंडागांव भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र महेश बघेल ने गुरुवार को अपने जीवन में चौथी बार किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। उन्होंने केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमारी के चलते भर्ती बाजार पारा निवासी बुजुर्ग सुकलाल खवास के लिए रक्तदान किया है। जिसके लिए मरीज के परिजनों ने वीरेंद्र बघेल को धन्यवाद भी दिया। इस दौरान क्षेत्र के समस्त युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए वीरेंद्र बघेल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे नया रक्त बनने के साथ साथ हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।,ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। वीरेंद्र ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवाओं के ब्लड ग्रुप की सूची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दे दी गयी है। जिससे ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर मरीज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से संपर्क करके रक्त प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक बहुत से मरीजों ने रक्तदाताओं से संपर्क करके रक्त प्राप्त किया है इस पहल से मरीजों को ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *