प्रांतीय वॉच

निगम कर्मचारी एचएससीएल काॅलोनी में खोज रहे बुखार पीड़ित

Share this
  • चैदह साल के किशोर को डेंगू, प्रभारी आयुक्त पहुंचे घरों तक
  •  पीड़ित के घर मिला मच्छर का लार्वा

तापस सन्याल/रिसाली : भिलाई टाउनशिप में एक बार डेंगू ने दस्तक देना शुरू कर दिया। रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के एचएससीएल काॅलोनी में 14 साल के किशोर को डेंगू होना बताया गया है। इस सूचना के आधार पर प्रभारी आयुक्त व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने काॅलोनी का निरीक्षण किया। प्रभारी आयुक्त ने सुबह प्रभावीत क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित के आवास के ठीक सामने जमा बारिश के पानी निकासी संसाधन बनवाए। वहीं 50 मीटर के सर्कल में फाॅगिंग करवाया। प्रभारी आयुक्त ने पीड़ित किशोर का ट्रेव्हल हिस्ट्री नहीं होने की वजह से घरों में कर्मचारियों को भेज जांच कराए। साथ ही कूलर व बाॅथरूम के आप पास टेमीफाॅस का छिड़काव कराया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौके पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार सुपरवाइजर विरेन्द्र देशमुख समेत अन्य कर्मचारी मोजूद रहे।

मिला लार्वा
डेंगू पीड़ित के निवास स्थान व आस पास के क्षेत्र में एन्टी लार्वा अभियान चलाया गया। इस दौरान पीड़ित के घर खुले स्थान में पात्र के अंदर पानी में मच्छर का लार्वा तैरते पाया गया। जिसे टेमीफाॅस डालकर नष्ट किया गया। डेंगू को रोकने निगम ने क्षेत्र में जमा पानी में जला आइल का छिड़काव भी कराया।

50 मीटर के दायरे में सर्च
प्रभारी आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। आस पास के घरों में सर्वे कर पता लगाया जा रहा कि कोई बुखार पीड़ित या संभावित मरीज तो नहीं है। साथ ही उनका नाम भी नोट किया जा रहा है। जागरूकता लाने पांप्लेट वितरण भी किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *