प्रांतीय वॉच

निगम में विराजे कर्म के देवता भगवान विश्वकर्मा, विधायक,महापौर,आयुक्त और सभापति ने की पूजा अर्चना

Share this
  • विधायक,महापौर आयुक्त ,सभापति के साथ एमआईसी सदस्य,पार्षद और निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा आराधना

तापस सन्याल/दुर्ग : 17 सितम्बर,नगर निगम शहर विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल द्वारा आज निगम मुख्य कार्यालय के कर्मशाला विभाग में स्थापित किये गये भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा आराधना कर निगम की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पशास्त्र के आविष्कार करने वाले देवता है,इसीलिए समस्त कामगार उनकी श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना करते है, कहा कि जिस प्रकार से भगवान ब्रह्मा,विष्णु एवं महेश की पूजा की जाती है,उसी प्रकार से भगवान विश्वकर्मा को भी पूजा जाता है।

महापौर धीरज बाकलीवाल,निगमायुक्त हरेश मंडावी और सभापति राजेश यादव ने समस्त शहरवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई और शुभकमानाए दी। महापौर ने कहा कर्म के देवता विश्वकर्मा भगवान जी की आज जयंती है इसे हर्षोल्लास से मनाये।

 निगम दुर्ग के फील्डर प्लांट 42 एमएलडी और कर्मशाला विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह और उमंग के साथ फील्डर प्लांट और कर्मशाला विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा की स्थापना किया गया है। पूजा अर्चना के दौरान सभापति राजेश यादव,विधूत विभाग प्रभारी भोला महोबिया,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद राजकुमार नारायणी,सतीश देवांगन,श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर, एल्डरमेन कृष्णा देवांगन,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,जितेंद्र समैया, एआर रंहगाडाले,वीपी मिश्रा,आर.के पालिया,प्रकाश चंद थावनी,गिरीश दीवान, राजेन्द्र धबाले,शिव शर्मा,कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर,उपअभियंता पंकज साहू,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,सौयब अली, पप्पू श्रीवास्तव,विकास यादव,सहित कर्मशाला विभाग और फिल्टर प्लांट के कविता साहू, शेखर, सूरज सारथी, नितिन,सन्नी सोनकर, सुमित भरने, दिवाकर रगड़े, लष्मीकांत महोबिया, अजय जैन,सन्नी सोनकर, सुमित भरने, दिवाकर रगड़े, लष्मीकांत महोबिया, अजय जैन, नरेंद्र बुंदेले,एवं समस्त वाहन चालक व निगम अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *