रायपुर : प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के हल्ले कै बीच कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाने की खबरों का प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ये सारी बातें फर्जी हैं। एक टीवी चैनल में विधायकों के रायपुर के एक होटल में रूकने, और फिर उनके दिल्ली जाने की खबर प्रसारित हुई है साथ ही सोशल मीडिया में जोरदार तरीके से इस संबंधी खबरें चलने के बाद कांग्रेसी खेमा में परिवर्तन की खबरें आ रही है, इस खबर के पीछे कौन हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है, कांग्रेस हाईकमान क्या इस तरह की बातें सोच रहा है! संबंधित होटल में किसी भी कांग्रेस विधायक के रूकने की खबर नहीं है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि विधायकों के एक साथ किसी होटल में रूकने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। नैतृत्व परिवर्तन की खबरों, और विधायकों को दिल्ली बुलाने की चर्चाओं पर श्री पुनिया ने कहा कि किसी भी विधायक ने उनसे (पुनिया) संपर्क नहीं किया है। सारी बातें फर्जी हैं।
नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा फिर तेज: कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाने की खबरों का पीएल पुनिया ने किया खंडन, कहा- किसी भी विधायक ने उनसे संपर्क नहीं किया, सारी बातें फर्जी
