प्रांतीय वॉच

संकुल केंद्र मोहगांव में किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Share this

रवि सेन/बागबहरा : शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र मोहगांव में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में 29 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। इसके पूर्व मंच में उपस्थित अतिथियों के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर पुष्प हार एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात मोहगांव मिडिल स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागतम – स्वागतम गाने पर प्रस्तुति दी गई जिसके बाद सर्वप्रथम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे सचित साहू (CMO नगर पंचायत छुरा ) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक सम्‍मान भरा शब्द है। वर्तमान में शिक्षकों पर देश के नवनिर्माण का बड़ा दायित्व है। यह खुशी की बात है कि हमारे शिक्षक इस दायित्व का निर्वहन बड़ी खुशी से कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशल कुमार वर्मा (BEO बागबाहरा ) ने सभी शिक्षकों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि विद्या से हमें ज्ञान मिलता है। विद्या हमें विनम्र बनाती है। आज शिक्षा हथियार बन गई है। जो जैसा ज्ञान प्राप्त करता है, वो वैसा ही समाज में कार्य करता है। हम केवल डिग्री के लिए ही शिक्षा ग्रहण नहीं करते, बल्कि समाज के कुछ दे सके इसलिए शिक्षा अर्जित करते है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कार जीवन जीने की पद्धति का मार्ग है, बच्‍चो आप शिक्षा के मंदिर में ऐसी ऊचांइयां प्राप्‍त करें कि चन्दा मामा भी तुमसे मिलने को लालायित हो।

गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिल सकता

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के. एल. दीवान ( BRC बागबाहरा) ने कहा कि गुरू के आशीष वचनों से ही बच्चों के जीवन में निरंतर प्रगति होती है। उन्होनें कहा कि बिना गुरू के ज्ञान मिलता ही नहीं है। हमारे मन के अंदर जो अंधकार है, वह गुरु के ज्ञान के दीपक के द्वारा ही दूर होता है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित सोमनाथ टोंडेकर ने कहा कि इस दुनिया में बदलाव लाने के लिए सबसे प्रभावशाली हथियार शिक्षा ही है इसलिए शिक्षा देने वाले शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और इस क्षेत्र में जो भी सहायता बन पड़े वह करनी चाहिए। वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पहुंचे संजय दुबे (सीनियर ब्रांच मैनेजर SBI लाइफ इंसुरेंस महासमुंद )ने सभी नौकरी पेशा लोगों के लिए भाई 5 साल इन्वेस्टमेंट कर नौकरी के पश्चात पेंशन पाने हेतु अनुरोध किया साथ ही सभी शिक्षकों को SBI लाइफ इंश्योरेंस की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l

इस अवसर पर कौशल कुमार वर्मा बीईओ बागबाहरा, नितिन लहरे एबीईओ बागबाहरा, सचित साहू (सीएमओ नगर पंचायत छुरा), केवल टंडन, के. एल. दीवान , देवनाथ साहू , श् सविता गोस्वामी (सरपंच ग्राम पंचायत कोमा), सोमनाथ टोंडेकर (सरपंच प्रतिनिधि), सीताराम साहू( उप सरपंच ग्राम पंचायत बरबसपुर), डॉक्टर चेतन साहू (पूर्व सरपंच व शिक्षाविद बरबसपुर), कोमल चंद साहू संरक्षक प्राथमिक शाला एवं विकास समिति मोहगांव, मेघराज साहू अध्यक्ष प्राथमिक शाला एवं विकास समिति मोहगांव, बिसहत दीवान ग्राम वरिष्ठ मोहगांव, विश्राम यादव शिक्षक, मनहरण लाल पटेल शिक्षक, संतराम कुर्रे शिक्षक, सुभाष साहू शिक्षक, अनुराधा सोनी (शिक्षक), कमल सिंह दीवान शिक्षक, हुलास कुमार दीवान शिक्षक, झगेश कुमार साहू शिक्षक, युवराज चंद्राकर शिक्षक, पुरुषोत्तम डडसेना शिक्षक, वासुदेव भाले संकुल समन्वयक, मनोज कुमार साहू शिक्षक, कामता प्रसाद मन्नाडे शिक्षक, नरेश कुमार भतपहरी सहायक शिक्षक, हेमलता साहू सहायक शिक्षक, संतोष कुमार निषाद सहायक शिक्षक, नाहर सिंह साहू, फारूक मोहम्मद सहायक , रामपाल ध्रुव सहायक शिक्षक, कन्हैया लाल यादव सहायक शिक्षक, भावना ठाकुर सहायक शिक्षक, रंजीता बघेल सहायक शिक्षक, विनोद कुमार सिन्हा सहायक शिक्षक, बोधि राम रात्रे सहायक शिक्षक, पदमा ध्रुव सहायक शिक्षक, उमेश कुमार साहू सहायक शिक्षक, सौरभ गुप्ता सहायक शिक्षक, सोमनाथ देवांगन सहायक शिक्षक,होरी लाल साहू सहायक शिक्षक, आदित्य गौरव सहायक शिक्षक साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *