प्रांतीय वॉच

भगवानपुर पौनी पसारी में महापौर ने खरीदा सब्जी-ब्यवसायियो के सुने समस्याएं

Share this
  • लाइट लगाने सम्बंधित अधिकारी को दिए गए है निर्देश-महापौर

आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ महापौर जानकी काट्जू और एम आई सी सदस्य भगवानपुर में पौनी पसारी बाजार एवं मणिकांचन केंद्र का जायजा लेने पहुँचे जहाँ अपने लिये सब्जी भी खरीदे, सब्जी ब्यवसायियो ने अपनी परेशानियों को साझा भी किया महापौर ने त्वरित निराकरण हेतु निगम के सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया । विगत दिनों वार्ड क्रमांक 45 भगवानपुर में विधायक प्रकाश नायक एवं महापौर जानकी कातजु के कर कमलों से पौनी पसारी सेड एवं एस एल आर एम सेंटर का उद्घाटन किया गया था जिसमें सब्जी व्यवसायियों ने अपना व्यवसाय आरम्भ कर लिया है वही एसएलआरएम सेंटर में स्वच्छता दीदियों द्वारा गीले सूखे कचरे का सेग्रीगेशन भी की जा रही है, वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए महापौर ने स्थल का निरीक्षण किया वहां हेमलाल यादव घनश्याम कोरवा ,डिग्री सिदार,पदुमलाल चौहान शब्जी व्यवसायियों ने महापौर को अपने बीच पाकर उनका अभिवादन किया साथ ही शेड में लाइट की ब्यवस्था नही होना बताया जिसके कारण शाम के वक्त परेशानी होती है,महापौर ने उन्हें आश्वासन देते हुए सम्बंधित अधिकारी को फोन के माध्यम से लाइट ब्यवस्था करने निर्देशित किया ।साथ ही ब्यवसायियो से सेड को साफ स्वच्छ रखने कही और उनसे सब्जी खरीदकर लोगो को संदेश भी दिया कि पौनी पसारी के ब्यवसायियो को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है ।वही इस एस एल आर एम सेंटर में कचरों का सेग्रिगेशन देखा और स्थल को साफ स्वच्छ रखने निर्देशित किया। निरिक्षण दौरान एम आई सी सदस्य रमेश भगत,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव अमृत काट्जू उपस्थित रहे। महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि सी एम भूपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत पौनी पसारी योजना जिसमे फुटकर ब्यवसायी ब्यवसाय करके अपना जीवन यापन करेंगे , भगवानपुर में निर्माण कर अमलीजामा पहनाया गया है आज निरीक्षण दौरान जानकारी मिला की वहाँ लाइट की ब्यवस्था नही है तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है,इन्हें किसी प्रकार से परेशानी नही होने चाहिए योजना का पूर्ण लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास करूंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *