मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) :- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ मैनपुर के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने ग्राम- जाड़ापदर व भेजीपदर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के ऊपर हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जहाँ एक तरफ कोरोना जैसी भयंकर बीमारी अब गांवों की तरफ अपनी पैर पसार चुकी है , तो दूसरी तरफ हमारे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना ही निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं, और उन्हीं देवदूतों के ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना निंदनीय है। हम शासन से मांग करते है कि दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही हो ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में एक ओर जहां सारी गतिविधियों पर विराम लग गया है ऐसी परिस्थितियों में स्वास्थ्यकर्मी ही अपनी कर्तव्यनिष्ठा से दिनरात सेवा में लगे हुए हैं और यथासंभव कोरोना के प्रसार को रोकने में अपनी जान व परिवार की परवाह किये बिना ही सेवाभाव का परिचय दे रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमला निंदनीय : सिन्हा
