तापस सन्याल/दुर्ग : 12 सितम्बर/ नगर निगम।आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर दिनांक 13 सितम्बर दिन सोमवार को 18 प्लस ऒर 45 प्लस उम्र के व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज सिर्फ कोविद्शील्ड टीके लगाए जाएंगे।
इसके लिए दुर्ग ने आज सूची जारी कर दिए है।
इन 09 केंद्रों में होगा कोविद्शील्ड का टीकाकरण-
01.महावीर कोविड़ सेंटर-
02.UPHC बघेरा –
03.UPHC धमधानाका –
04.UPHC पोटियाकला-
05.यादव छात्रावास –
06.उरला जोन कार्यालय – 07.कृष्णा धर्मशाला –
08.कुशाभाऊ ठाकरे भवन –
09.बोरसी कार्यालय इन केंद्रों में पहुँचकर टीकाकरण का लाभ ले सकते है l

