क्राइम वॉच

कृषि उपज मंडी के पास स्थित कृषि दवाई दुकान में हुई चोरी का हुआ खुलासा, 3 आरोपियों सहित 1 नाबालिक बालक गिरफ्तार

Share this

नरेश राखेचा/धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रख रही है।

इसी दरम्यान दिनांक 08/09/2021 को प्रार्थी मनोज पारख पिता स्वर्गीय सुखलाल जी पारख निवासी गोल बाजार धमतरी ने थाना कोतवाली आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पुराना कृषि मंडी के पास धनसुख ट्रेडर्स कृषि दवाई दुकान में दिनांक 07-08/09/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप, पुराना मॉनिटर व सीपीयू एवं 7 नग टाइटन कंपनी की घड़ी जुमला कीमती ₹70000/- चोरी कर ले गया। साथ ही बाजू स्थित कृषि दवाई दुकान की दीवाल को भी छेदकर लेनेवो कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 372/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल को अज्ञात चोरों एवं चुराई गई संपत्ति का हरसंभव पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु घटनास्थल एवं उसके आसपास से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया, किंतु अज्ञात आरोपियों के संबंध में कोई सुरागरसी नहीं मिली। पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की सतत पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड के संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पृथक पृथक पूछताछ किया गया, जिससे चोरी का खुलासा हुआ। आरोपी हेमंत पांडे ने अपने साथी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक के साथ मिलकर प्लान बनाकर कृषि दवाई दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर अंदर घुसकर लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर एवं घड़ियों को चोरी करना तथा चुराई हुई संपत्ति को आपस में बंटवारा कर अपने-अपने पास छिपाकर रखना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर आरोपी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक को हिरासत में लेकर चोरी गए मशरुका की बरामदगी की गई। अपराध स्वीकारोक्ति, उपलब्ध साक्ष्य एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उप निरीक्षक संतोष कोमरा, आरक्षक दिनेश तुरकाने एवं नितिन पांडेय शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 
1. हेमंत पांडे पिता अशोक पांडे उम्र 21 वर्ष
2. विकास नेताम पिता नारायण सिंह नेताम उम्र 24 वर्ष
3. लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी पिता कन्हैयालाल साहू उम्र 19 वर्ष
एवं 1 अपचारी बालक
सभी साकिनान स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड धमतरी, थाना कोतवाली जिला धमतरी

आरोपियों के कब्जे से जप्त मशरूका

1. 1 नग लेनेवो कंपनी का लैपटॉप कीमती 30000/-
2. 1 नग एचपी कंपनी का लैपटॉप कीमती 35000/-
3. 1 नग सीपीयू Punta कंपनी का कीमती 10000/-
4.1 नग मॉनिटर लेनेवो कंपनी का कीमती 20000/-
5. 2 नग सोनाटा कंपनी की हाथ घड़ी कीमती 1500/-रुपए

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *