प्रांतीय वॉच

प्रदेश सरकार के कामकाज का आइना है लोकवाणी : महापौर

Share this
  • जनप्रतिनिधियों ने लोकवाणी की आज की कड़ी का प्रसारण सुनने के बाद दी प्रतिक्रिया

नरेश राखेचा/धमतरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 21वीं कड़ी का प्रसारण हुआ, जिसमें उन्होंने “जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह” विषय पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। लोकवाणी की आज की कड़ी सुनने के बाद महापौर श्री विजय देवांगन ने कहा कि वास्तव में लोकवाणी प्रदेश सरकार के कामकाज, योजनाओं के क्रियान्वयन और शासन की रीति-नीति का आइना है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सरल और सहज लहजे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले ढाई सालों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए लगातार जनता की भलाई और प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। नगर निगम के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने लोकवाणी का सामूहिक श्रवण करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। इसी कड़ी में एमआईसी मेंबर श्री चोवाराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले में रुके हुए निर्माण कार्यों को गति दी। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग और एडीबी की सड़कें तेजी से बन रही हैं, वहीं गोठानों के माध्यम से समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं। श्री केंद्र कुमार ने बताया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना से हर तबके के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिलना संभव हुआ है। पार्षद श्री दीपक सोनकर ने कहा कि कल ही मुख्यमंत्री ने नगरी विकासखंड के भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर में प्रवास के दौरान सौगातों की झड़ी की है। यह सब सरकार की सकारात्मक नीति और नीयत को प्रदर्शित करती है। इसी तरह अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोकवाणी सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। इस अवसर निगम आयुक्त श्री मनीष मिश्रा, एल्डरमैन श्री विक्रांत शर्मा, वरिष्ठ नागरिक श्री मदन मोहन खंडेलवाल,योगेश शर्मा,तोमन कंवर आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *