संतोष ठाकुर/ तखतपर । सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर में प्रबंधकारिणी की बैठक शनिवार को दोपहर 3 बजे आयोजित की गयी l बैठक में कोरोना काल में विद्यालय संचालन एवं विभिन्न विद्यालयींन गतिविधियों पर चर्चा किया गया l वर्तमान सचिव के निधन हो जाने के कारण तत्कालीन सह सचिव शिवपाल सिंह क्षत्री को सचिव नियुक्त किया गया l तत्पश्चात स्व. भागवत प्रसाद पाण्डेय द्वारा किये गए विद्यालय मे विकास कार्य को याद किया गया। विद्यालय विकास के लिए उनका योगदान कभी नहीं भुला जा सकता। उनका नहीं रहना पुरे नगर सहित विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय छति हैं l अंत में श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया । इस अवसर पर बैठक में डॉ श्याम कुमार जायसवाल ( अध्यक्ष ), मा. माधो प्रसाद देवांगन ( उपाध्यक्ष ).शिवपाल सिह क्षत्री ( सचिव ), अनिरुद्ध द्विवेदी ( कोषाध्यक्ष ), शिवनारायण तिवारी ( जिला प्रतिनिधि ). जनक लाल शर्मा ( सदस्य ), गेंदराम राजपूत ( विभाग समन्वयक ) विजयेन्द्र देवांगन ( प्राचार्य ), सुरेंन्द्र यादव ( प्रधानाचार्य ) आदि उपस्थित रहें l
भागवत प्रसाद पाण्डेय को याद कर दी गयी श्रद्धांजलि, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मे प्रबंधकारिणी की बैठक सपन्न
