देश दुनिया वॉच

नए सीएम पर फैसले के लिए 3 बजे होगी BJP विधायकों की बैठक, आलाकमान लेगा आखिरी फैसला

Share this

नई दिल्ली : राजनीतिक हलकों में आज हर किसी की निगाहें गुजरात (Gujrat) पर टिकी हैं. विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऐलान आज दोपहर बाद किया जा सकता है. आज दोपहर तीन बजे बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी. बता दें केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार को गुजरात में विधायक दल की बैठक के लिए पहुंच चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन्हें केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर वहां भेजा है.

तोमर और जोशी के अलावा भाजपा के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, गुजरात राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव और सी आर पाटिल भी पार्टी ऑफिस पहुंच चुके हैं. तोमर ने हवाईअड्डे पर कहा, ‘हम मुद्दे (नए मुख्यमंत्री) पर चर्चा के लिए यहां आए हैं. हम भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ इस पर चर्चा करेंगे.’ जोशी ने कहा, ‘मैं गुजरात के नेताओं से विचार विमर्श करूंगा और उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा.

सीएम की रेस में ये नाम
भाजपा के महासचिव तरुण चुग भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप, दादर तथा नागर हवेली व दमन और दीव के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं. साथ ही केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के नाम पर भी चर्चा चलने की खबरें हैं. दोनों ही पटेल या या पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के कृषि मंत्री आरसी फालदू के नामों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों ही पटेल समुदाय से आते हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *