चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल के 25 वें दिन भारतीय जीवन बीमा निगम चिरमिरी के अभिकर्ताओं द्वारा अनशन पर बैठा गया। उक्त क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन में अभिकर्ता सुरेश कुमार पोखरियाल, मनोज कुमार दास, अशोक कुमार तिवारी, रमेश कुमार मिश्रा बैठे । आंदोलनकारियों का कहना है कि, चिरमिरी में जिला मुख्यालय बनाने की मांग उचित व न्यायपूर्ण है, चिरमिरी के अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष समिति का यह आंदोलन जन आंदोलन बनकर सामने आ चुका है इसमें सभी की सहभागिता समय की मांग है। आंदोलनकारियों ने कहा, जिला मुख्यालय बनने से चिरमिरी शहर को नवजीवन मिलेगा एवं शहर का तेजी से विकास होगा।
चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने एलआईसी के अभिकर्ता 26वें दिन अनशन में बैठे

