रायपुर वॉच

तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, 4 घायल में से 3 की हालत गंभीर

Share this

जशपुर : बगीचा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि 4 युवक घायल हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर SDM बगीचा आकांक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार अविनाश चौहान सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को ऑटो से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक चारों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसा बगीचा थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तहसील चौक पर झांपीदहरा के पास शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे दो बाइक तेज रफ्तार में आमने-सामने से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल हो गए। हादसा होने की जानकारी मिलते ही बगीचा SDM मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 3-3 युवक सवार थे। किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। एक युवक को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। जनवरी से जून 2021 के बीच जिले में 143 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 103 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा हादसे के शिकार बाइक चालक हुए हैं। इसके पीछे तेज रफ्तार और हिट एंड रन के मामले हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर हादसे दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच हुए हैं। अकेले 48 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने इस समय अपनी जान गंवाई है या घायल हुए हैं। जिले में लगातार सड़क हादसे और उनमें मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए एक दिन पहले ही कलेक्टर महादेव कावरे ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की थी। कहा था कि हेलमेट का उपयोग जरूर करें। जिससे हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके। इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। खासकर युवा तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते नियमों का उल्लंघन करते दिखते हैं। फिलहाल पुलिस मृतक और घायलों के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *