प्रांतीय वॉच

राष्ट्रनिर्माण करने वाला एक मात्र संगठन सेवादल: चंद्रप्रकाश बाजपेयी

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का पूरी दुनिया ने तुलनात्मक धर्म और दर्शन में लोहा माना वे भारत के सबसे प्रतिष्ठित बीसवीं सदी के विद्वानो में से एक थे देश में स्वामी विवेकानंद,डॉ राधाकृष्णन,लोकमान्य तिलक,पं मदन मोहन मालवीय से ज़्यादा बड़ा कोई हिंदू धर्मशास्त्री पैदा हो सकता है इन्होंने देश में कौन सी हिंसा फैलायी । आज हिंदुत्व व राष्ट्र वाद का ज्ञान बाँटा जा रहा है शिक्षक जयंती पर शिक्षको का सम्मान समारोह संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये अ भा कांग्रेस सेवादल के वेस्ट ज़ोन प्रभारी पूर्वविधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कही । उन्होंने कहा डॉ सर्वपल्ली जी भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति 10 वर्ष एवं द्वितीय राष्ट्रपति 5 वर्ष तक रहे उनके योग्यदान पर देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न 1954 में सम्मानित किया गया । आक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में पहले भारतीय जिन्हें प्राध्यापकीय कुर्सी पूर्वी धर्म और नैतिकताके स्पॉल्डिंग प्रोफ़ेसर 1936-1952 तक रहे शिकागो विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्म हास्केल लेक्चर 1930 में नियुक्त किया गया । वह भारत और पश्चिम दोनो में हिंदू धर्म की समझ को आकार देने में प्रभावशाली रहें व सेतु निर्माता के रूप में ख्याति अर्जित की । श्री बाजपेयी ने कहा देश का एक मात्र संगठन है सेवादल जिसका मुख्य लक्ष्य ही देश के नवजवानो में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना रहा है । उन्होंने कहा सेवादल का एक ही संकल्प संगठन निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण है तभी देश आगे बढ़ेगा । यह आयोजन अ भा सेवादल के वेस्ट ज़ोन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी मुख्यवक्ता व महासचिव लालजी मिश्रा जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । संगोष्ठी का ‘‘विषय राष्ट्र निर्माण में डॉ0 राधाकृष्णन जी का योगदान पर विचार विमर्श किया गया और युवा पीढ़ी को उनके बताये आदर्शों से प्रेरणा लेने के लिये जागरूक किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में शिक्षाविद्व प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव जी, प्रोफेसर विमल पांडे जी, गिरजा प्रसाद मिश्रा जी, गणेश बारी जी का शाल एवं श्रीफल द्वारा उनके किए गए कार्यों एवं समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश द्विवेदी, प्रदेश सचिव अमित चतुर्वेदी, महिला प्रदेश महासचिव ममता सिंह परिहार, सचिव नेहा सिंह चंदेल, कांग्रेस सेवा दल के जिला ग्रामीण अध्यक्ष अजय तिवारी शहर अध्यक्ष आनंद कुशवाहा, महिला जिला अध्यक्ष अरुणा तिवारी, महिला सचिव रचना सिंह, यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ,शहर अध्यक्ष निशांत सिंह बघेल, जिला सचिव कांग्रेस सत्या द्विवेदी, उपाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, प्रदीप कोल, एनटीसी जितेंद्र मिश्रा, अजय पांडे, रवि शंकर तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील तिवारी, कांग्रेस सेवा दल के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *