प्रांतीय वॉच

देर रात 2 हाथियों ने एक बैल पर किया हमला, फसलों को भी पहुंचाया नकुसान, दहशत में लोग

Share this

पेंड्रा : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर 2 हाथियों का दल पहुंच गया है। जिसने देर रात एक बैल पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। वहीं कुछ किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। एक बार फिर से हाथियों की मौजूदगी से आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को एक बार फिर से हाथियों का दल मरवाही रेंज के कटरा और बेलझिराय गांव में पहुंच गया है। लोगों को इस बात की जानकारी तब लगी है, जब हाथियों ने बैल पर हमला कर दिया। वहीं बुधवार सुबह भी ग्रामीणों ने देखा है कि 2 हाथी गांव के पास जंगल में ही घूम रहे हैं। आस-पास के लोगों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को भी दी है। दरअसल, मरवाही रेंज में पिछले कई दिनों से हाथियों का दल घूम रहा है। बताया गया है कि ये दल कोरिया और कोरबा जिले से यहां पहुंचा है। हालांकि इस दल में इन 2 हाथियों के अलावा और कितने हाथी हैं, इस बात का पता नहीं चल सका है। इससे पहले भी हाथियों ने इस इलाके में खूब आतंक मचाया था। हाथियों ने कई घरों को तबाह तो किया ही है, वहीं कई किसानों की फसलों को चौपट भी कर दिया थाा। 20 अगस्त को जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में हाथियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को पटक-पटकर मार डाला था। CG के बाद अब MP में हाथियों ने मचाया आतंक:अनूपपुर में 6 साल के पोते समेत दादा-दादी को पटक-पटक कर मार डाला, हाथियों के मूवमेंट की जानकारी प्रशासन को थी, लेकिन ग्रामीणों को नहीं बताया

दंतैल ने बाइक सवार को मार डाला

मंगलवार को भी हाथी ने महासमुंद में एक शख्स को सूंढ़ से पकड़कर पटक दिया। मृतक पटेवा से बाइक से अपने गांव जा रहा था। ग्राम बंदोरा के पास उसका दंतैल से सामना हो गया था। अचानक हाथी को देख मृतक ने भागने की कोशिश भी की। लेकिन तब तक हाथी ने उस पर हमला कर दिया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *