रायपुर वॉच

त्योहारों में रहें सतर्क, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई : एसपी

Share this

जबलपुर। गणेश उत्सव आ रहा है, इसमें जो शासन की गाइड लाइन है उसका पूरी तरह पालन हो यह सभी को ध्यान रखना है। इसके लिए गणेश समिति के आयोजकों, डीजे लाइट, मूर्तिकारों और भंडारा आयोजन करने वालों से बैठक लेकर स्पष्ट जानकारी दें। साथ ही नियमों का पालन हर हाल में हो इसे भी सुनिश्चित करें। यह निर्देश मंगलवार रात कंट्रोल रुम में आयोजित बैठक के दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी सीएसपी और टीआई को दिए। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वालों को नहीं होना पड़े परेशान: एसपी श्री बहुगुणा ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्प लाइन में जो भी शिकायतें मिल रही है उसे टीआइ सुनें और आवश्यक कार्रवाई करें। इसके अलावा महिला, बच्चों और वृद्धों व समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए इनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें। वहीं जो फरार आरोपित हैं उनकी गिरफ्तारी की जाए और गुंडे बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। थाने में रखें रजिस्टर, बीमार कर्मचारियों की जानकारी लिखें: एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि थानों में एक रजिस्टर रखें। साथ ही थानों में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी यदि कोरोना, डेंगू से संक्रमित होते हैं, तो उनके बारे में जानकारी लिखी जाए । साथ ही यदि किसी कर्मचारी के स्वजन को कोई परेशानी है, तो भी इसका समाधान करें। बीमारी गंभीर हो रही है तो उन्हें सूचित करें। बाजारों में नजर आने लगी भीड़: गणेश उत्‍सव को लेकर बाजार में भीड़ नजर आने लगी है। गणेश प्रतिमाओं की दुकानें सड़क किनारे सज गईं हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *