प्रांतीय वॉच

एक्टिवा वाहन सहित शराब का जंगी स्टॉक पुलिस ने किया ज़ब्त

Share this
  • थाना प्रभारी मोरध्वज की टीम को मिली बड़ी सफलता उनकी पूरी टीम रही मौजूद

कांकेर : ज़िले में जुआ सट्टा अवैध शराब आदि गलत धंधों पर अंकुश लगाने हेतु कांकेर जिले की सभी थाना प्रभारियों ने कमर कस ली है ज़िला पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ साहब के नेतृत्व में कांकेर की पुलिस टीम थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख टी आई सहित गठित की गई है जिसे अपने पहले ही प्रयास में बड़ी सफलता मिली जब पता चला कि विजय सोनी नामक एक व्यक्ति अपने एक्टिवा वाहन सीजी 04 2358 में अवैध शराब छुपाकर विक्रय हेतु भरदे भाटा से पंडरीपानी की ओर जा रहा है इस सूचना पर उपनिरीक्षक विमल वटी हवलदार महावीर मिश्रा सिपाही ज्ञान चंद ठाकुर आदि द्वारा घेराबंदी कर विजय सोनी वल्द पन्ना सोनी को पकड़कर उसके पास से 40 नग देसी मदिरा शराब ज़ब्त की गई तथा विजय सोनी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 /2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पश्चात न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। अन्य  पकड़ी गई मदिरा का विवरण इस प्रकार है 20 नग देसी मदिरा प्लेन तथा 20 नग देसी मदिरा मसाला सब की कुल कीमत लगभग 34 सौ रुपए । यदि कांकेर पुलिस इसी तरह सक्रिय रही तो आने वाले दिनों में शराब तथा मादक पदार्थों संबंधी अपराधों में निश्चित रूप से कमी आ सकती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *