प्रांतीय वॉच

अकलतरा जनपद पंचायत में एसीबी ने आरईएस के सब इंजीनियर और निजी सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Share this
जांजगीर-चांपा : अकलतरा जनपद पंचायत कार्यलय में दबिश देकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरईएस के सब इंजीनियर सुमित सिंह राजपूत और उसके निजी सहयोगी राजकुमार रात्रे को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.  मामले में शिकायतकर्ता राजेश ढोसले ने बताया कि उनकी पत्नी ग्राम पंचायत मुड़पार की पूर्व सरपंच थी.  पुराने कार्याें का मूल्यांकन नही होने की वजह से भुगतान लंबित था. बार-बार निवेदन के बावजूद मुल्यांकन नही किया जा रहा था इसी बीच आईएस के इंजीनियर सुमित सिंह राजपूत के द्वारा उनसे कार्य के मूल्यांकन के बदले 40 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई थी. इस संबंध मे राजेश ढोसले के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो मे शिकायत की गई थी, जिसके बाद आज का दिन तय कर शिकायतकर्ता और एसीबी की टीम पहुॅची करार के मुताबिक  20 हजार रूपये दिए गए, जिसके तत्काल बाद एसीबी के टीम ने सब इंजीनियर सुमित सिंह राजपूत और उसके निजी सहयोगी राजकुमार रात्रे को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *