प्रांतीय वॉच

नंदकुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर व गिरफ्तार करनें की मांग, ब्राम्हण समाज ने फूंका पुतला

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के पिता नंदकुमार बघेल द्वारा ब्राम्हणों के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर बवाल षुरू हो गया है। सोमवार को ब्राम्हण समाज व अन्य हिंदु संगठनों ने नंदकुमार बघेल का पुतला फूंकतें हुए थाना घेराव कर एफआईआर दर्ज करनें की मांग की तथा तत्काल गिरफतार करनें कहा। लखनउ में आयोजित एक कार्यक्रम में षिरकत करतें हुए नंदकुमार बघेल ने ब्राम्हण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करतें हुए उन्हें देष का नागरिक न बताकर विदेषी कहा। इस तरह के बयान से ब्राम्हण समाज को आहत पहंुचा है और इससे सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़नें की कोषिष हुई है। इसके पूर्व भी ब्राम्हण समाज व हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके विरूद्ध प्रदेष के कई थानों में एफआईआर दर्ज है। भारत का संविधान हर भारतीयों को भारत में रहनें का अधिकार देता है, किंतु नंदकुमार बघेल का यह वक्तव्य भारतीय समाज को खंडित करनें वाला है। गोल बाजार में पुतला फूंकनें के बाद थाना पहुंचकर समाज के लोगों ने नंदकुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनें व त्वरित कार्रवाई करतें हुए गिरफतार करनें की मांग की गई। इस अवसर पर राजकुमार द्विवेदी, अनिल पांडे, षिषिर मिश्रा, अजय दुबे, ष्याम तिवारी, चंद्रमणि ओझा, ओमप्रकाष तिवारी, द्वारका प्रसाद षर्मा, राजेष तिवारी, कपिल तिवारी, रिकेष दुबे, मारूति नंदन भक्त समिति के अध्यक्ष अभिशेक साहू, जयंत साहू, नागेष वर्मा, पंकज साहू, आयुश सिन्हा, रोमन साहू, हेमंत सिन्हा, हेमलाल साहू, त्रिलोक वर्मा, गोविंद यादव, नरोत्तम साहू व अन्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *