तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : प्रदेष कांग्रेस कमेटी की सचिव नलिनी मेश्राम ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को पत्र लिखकर छात्रावास-आश्रम प्रारंभ करनें की मांग की है। उन्होंने पत्र में आश्रम-छात्रावास प्रारंभ न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित होने एवं बच्चों के डिप्रेषन में जाने के संकेत दिए है। क्योंकि उनके साथ समकक्ष कक्षाओं के छात्र स्कूलों में जा रहे है तथा छात्रावासी व आश्रमों के बच्चे अब तक पढ़ाई की षुरूआत तक नहीं किए है। विगत 18 महीनों से आश्रम व छात्रावास बंद होने के कारण पालक व बच्चे अच्छी पढ़ाई के लिए एक-दूसरे का मुंह ताक रहे। अधिक समय तक यदि पढ़ाई नहीं कर पाएं तो पढ़ाई से लिंक टूट जाएगी। जिससे उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। बच्चें अपनें आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। आश्रम व छात्रावासों में अधिकांष छात्र एससी, एसटी व ओबीसी के गरीब से अति गरीब छात्र ही निवास कर पढ़ाई कर अपना भविष्य स्वयं गढ़ते है। उन्होंने सभी विधायको से निवेदन करतें हुए उल्लेखित किया कि वे भी अपनें-अपनें स्तर पर षासन को छात्रों की मंषा से अवगत कराएं।
छात्रावास-आश्रम प्रारंभ करनें नलिनी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

