देश दुनिया वॉच

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ड्यूटी में लगे ड्राइवर की मौत, परिजनों का गंभीर आरोप

Share this

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में संपत्ति विभाग के ड्राइवर की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों ने विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए. आरोप है की मेडिकल छुट्टी लेने के बावजूद मंत्री नारायण राणे के साथ ड्यूटी पर लगाया गया. परिजनों ने विभाग के अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, अशोक कुमार वर्मा राज्य संपत्ति विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे. जब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे लखनऊ आए तो अशोक कुमार की ड्यूटी भी लगा दी गई. ड्यूटी के दौरान ही अशोक को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद अधिकारी की गाड़ी से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अशोक की तबीयत खराब थी, जिस कारण वो मेडिकल लीव पर थे, लेकिन जब नारायण राणे आए तो मेडिकल छुट्टी के बावजूद अशोक को जबरदस्ती बुलाया गया. परिजनों ने संपत्ति विभाग के मोटर इंचार्ज अमरीश श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है कि वो अशोक की बीमारी के बारे में जानते भी थे, उसके बावजूद उन्होंने फोन कर जबरदस्ती बुलाया और न आने पर सस्पेंड करने की धमकी की. जिस कारण अशोक को मजबूरन ड्यूटी करने जाना पड़ा.

मृतक अशोक की पत्नी रजनी.
वहीं, हज़रतगंज के एसीपी राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि अशोक कुमार वर्मा की हार्ट अटैक से मौत हुई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और तहरीर दी है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जो भी कारण होंगे उसके हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी. एसीपी राघवेंद्र मिश्र ने नारायण राणे लखनऊ आए थे तो अशोक कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन उनकी पत्नी रजनी वर्मा मीडिया में मंत्री सुरेश राणा का नाम ले रहीं हैं. अशोक लखनऊ के निशातगंज में पेपर मिल कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी 4 बेटियां थीं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *