- जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस ने पुष्पाजंली अर्पित कर उनके योगदान याद किया
अक्कू रिजवी/कांकेर : भारत के द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधायक निवास कांकेर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने डॉ. सर्वपल्ली को याद कर शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए उनके छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन शिशुपाल शोरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में डॉ. राधाकृष्णन जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता वे शिक्षक के रूप में तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनुकर्णीय कार्य के लिए जाने जाते है जिसके चलते वे भारत के सर्वोच्च पद के साथ साथ सर्वोच्च सम्मान से भी विभूषित किये गये। वे एैसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षकों के लिए समर्पित कर उनके सम्मान के रूप में मनाने का निर्णय लिया जिसके चलते आज पूरा भारतवर्ष 05 सितम्बर को उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे समस्त गुरूजनों एवं उन शिक्षकों के समाज और राष्ट्र के पति अतुलनीय योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करती है, उनके आदर्श और विचार सदैव जन-जन को प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का पूरा जीवन प्रेरणा देने वाला है उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम उन्हें सादर नमन करते है। शिक्षक दिवस पर उन्होंने शिक्षा के प्रकाश से छात्रों का जीवन राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देेने वाले उन सभी परिश्रमी शिक्षकों का भी मैं स्मरण करते हुए सादर अभिवादन करता हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, नरेश ठाकुर, हेमनारायण गजबल्ला, रोमनाथ जैन, सुनील गोस्वामी, याशीन कराणी, विजय यादव, आशीष दत्ता राय, दीपक शर्मा, लक्ष्मण गोस्वामी, कमला गुप्ता, नीरा साहू, दीपिका श्रीवास्तव, याश्मीन खान, रोशन आरा, महेन्द्र यादव, गीता भास्कर, गोमती सलाम, इसहाक अहमद, शिवभान सिंह, अजय भाषवानी, दीपक शोरी, तरूण साहू, तबरेज खान, गुलाब, उदय बंटी शर्मा, सत्यार्थ करायत, शब्बीर खान, मनोज यादव, सोमेश सोनी, मुकेश तिवारी, अमित साहू, अमन गायकवाड़, दिलीप नाग, राजेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।