प्रांतीय वॉच

कांग्रेस जनों ने भाजपा का पुतला दहन किया

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नेहरू चौक में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरिन्देश्वरी ने भाजपा के बस्तर चिंतन शिविर में अपनी असफलता और हताशा से उत्प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकार के लिए अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कर अपना संस्कार का ही परिचय दिया है ,साथ ही जनता द्वारा निर्वाचित सरकार को अपशब्द कहकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता का अपमान किया है ,जो अस्वीकार्य है ,नायक ने कहा कि भाजपा ने राम के नाम पर सत्तासीन तो हो गई पर आचरण और व्यवहार में आदिम व्यवस्था से जकड़ी हुई है ,झूठ धोखा ,फरेब और जनता के साथ वादा खिलाफी के चार पाये में खड़ी भाजपा छत्तीसगढ़ में हार की सदमा से उबर नही पाई है और सस्ती लोकप्रियता के लिए उनके प्रभारी और नेता बाज़ारू शब्दो का इस्तेमाल कर रहे है ,इसके विरोध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी भाजपा का पुतला दहन किया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *