प्रांतीय वॉच

आजादी का अमृत महोत्सव: मनरेगा कृषि कार्यों को बढ़ावा देने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों को कराया जाएगा रूबरू, जनपद पंचायत स्तर पर 3 से 9 सितम्बर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

Share this

जांजगीर-चांपा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से भारत की आजादी की 75 वीें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में सतत रूप से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कृषि और इससे संबंद्ध गतिविधियों और ग्रामीण हाट को बढ़ावा देने के लिए महात्मा गांधी नरेगा के योगदान के बारे में लोगों को जनपद पंचायत स्तर पर 3 से 9 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण, किसानों, मनरेगा से जुड़े अधिकारी,कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा के तहत किए जाने वाले 260 कार्यों में से 164 कृषि एवं उससे संबंधित गतिविधियों और ग्रामीण हाट कार्यों की जानकारी 3 सितम्बर से 9 सितम्बर 2021 के बीच दी जाएगी। इन कार्यों से कृषि क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ही ग्रामीण, समूह की महिलाओं के लिए आजीविका संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। इस संबंध में सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को जनपद पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि से संबंधित 164 कार्यों को प्राथमिकता
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कृषि एवं उससे संबंधित कार्यों की सूची में हितग्राही, समुदाय के कार्य किए जाते है। समुदाय, समूह के लिए खाद्यान्न भंडारण भवन निर्माण, मरम्मत, रखरखाव, कृषि उत्पादन भंडारण भवन, इसके अलावा समुदाय हितग्राहियांे के लिए आजीविका शेड निर्माण, भूमि विकास, चेकडेम, गेबियन, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप टैंक, अंजोला टैंक, ब्लाक प्लांटेशन, कृषि तालाबों का निर्माण सहित 164 कार्यों को लिया जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *