रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में 5 फीसदी की वृद्धि, जानिए सैलरी में कितना हुआ इजाफा

Share this

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनरों के महंगाई भत्ता में 5 फीसदी वृद्धि करने की घोषणा की है। इसका लाभ 1 जुलाई 2021 से मिलेगा। अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 से बढ़कर 17 फीसदी हो जाएगा। इससे राज्य के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों और 1 लाख 25 हजार पेंशनर्स को लाभ होगा। इस घोषणा से सरकार पर सालाना 1020 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा। दरअसल, केंद्र के कर्मचारियों के समान महंगाई 27 फीसदी करने सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनरतले प्रदेशभर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल की थी। इसके दूसरे दिन शनिवार को फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाम करीब 6.30 बजे से सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया एरियर्स की मांग का परीक्षण कराकर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, विजय कुमार झा, सत्येन्द्र देवांगन, रामसागर कोसले, संजय सिंह, राजेश चटर्जी, डॉ. लक्ष्मण भारती, आरके रिझारिया, चन्द्रशेखर तिवारी, सतीश मिश्रा, बीपी शर्मा, डॉ. पंकज पाण्डेय, यशवंत सिंह वर्मा व प्रशांत दुबे शामिल थे।

अन्य मांगों के लिए प्रमुख सचिव स्तर की समिति गठित
कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, अधिकारियों-कर्मचारियों की बाकी मांगों का परीक्षण कराने के लिए प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा, कि कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने महंगाई भत्ते में वृद्धि और अधिकारियों-कर्मचारियों के हित में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधानों को शिथिल करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

ऐसे होगा फायदा
राजपात्रित अधिकारियों को- 3500 से 5000 रुपए
तृतीय वर्ग कर्मचारियों को- 1500 से 3500 रुपए
चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को- 700 से 2000 रुपए

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *