रायपुर । महिला आयोग के दफ्तर में शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे हड़कंप मंच गया। आरोप है कि आयोग के कर्मचारी ने पक्ष रखने पहुंचे डाक्टर की बंद कमरे में पिटाई कर दी। सुयश हास्पिटल के संचालक डा. मनोज लाेहाटी से मारपीट की घटना हुई है। डाक्टर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले आयोग के कर्मचारी अभिषेक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डा. मनोज लोहाटी के खिलाफ महिला आयोग में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में डाक्टर को पक्ष रखने के लिए आयोग बुलाया गया था। घटना के दौरान शिकायत करने वाली महिला भी वहां मौजूद थी। आयोग अध्यक्ष नहीं पहुंची थी। डाक्टर और महिला के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। इस दौरान आयोग के कर्मचारी ने दफ्तर के अंदर बहस करने मना किया। इसके बाद भी जब बात नहीं सुनी गई तो वह डाक्टर को बाहर करने लगा इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई और इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।
थाने में लामबंद हुए डाक्टर
इधर, घटना के बाद सभी डाक्टर लामबंद हो गए। कई डाक्टर आनन-फानन में सिविल लाइन थाने में पहुंच गए। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद जब पुलिस आरोपित को थाने लेकर आई तो डाक्टर और पुलिस के बीच कहा सुनी हो गई। डाक्टरों में काफी आक्रोश देखने को मिला। मामले के संबंध में एडिशनल एसपी, रायपुर तारकेश्वर पटेल ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच की जा रही। आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है।