नई दिल्ली : टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार साबित हो रहा है. निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है. इसके साथ ही सिंहराज भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुए हैं. इन दोनों निशानेबाजों ने 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भारत के लिए दो मेडल जीते. हरियाणा के कथूरा गांव के रहने वाले मनीष नरवाल ने महज 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. मनीष नरवाल ने पहले दो शॉट में 17.8 ही स्कोर किया था. लेकिन इसके बाद नरवाल ने शानदार वापसी की. पांच शॉट के बाद नरवाल टॉप थ्री में जगह बनाने में कामयाब रहे और पांच शॉट के बाद उनका स्कोर 45.4 था. 12 शॉट के बाद मनीष 104.3 के स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए थे.
निशानेबाजी में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, सिंहराज के हिस्से आया सिल्वर

