कमलेष लव्हात्रे/बिलासपुर : कांग्रेसी बहुमत वाले नगर निगम के एमआईसी सदस्य सहित 15 कांग्रेसी पार्षदों ने अमृत मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पाइप लाइन विस्तार कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं की जाने की शिकायत महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरुउद्दीन आयुक्त नगर निगम से की नगर की जनता नगरी निकाय मंत्री श्री शिव डेहरिया गुणवंताहिन कार्यों को बर्दाश्त नहीं की जाने की घोषणा के बाद नगर की जनता देखना चाहती है कि 15 पार्षदों की शिकायत के बाद महापौर व सभापति आयुक्त नगर निगम अमृत मिशन योजना में कार्यरत एजेंसी पर क्या कार्यवाही करती है 15 कांग्रेसी पार्षदों ने लिखित ज्ञापन में कहा कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23 में अमृत मिशन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पाइपलाइन विस्तार कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं किए जाने के संबंध में संबंधित वार्ड के पार्षद सीताराम जायसवाल के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य का प्रतिरोध करने के फलस्वरूप निर्माणाधीन एजेंसी के ठेकेदार घनश्याम कुर्रे व उसके सुपरवाइजर दीपक टंडन द्वारा सोची समझी साजिश के तहत झूठी शिकायतें कर पैसा मांगने का बेबुनियाद और आधारहीन और अप्रमाणित मिथ्या आरोप लगाया एमआईसी सदस्य कांग्रेस पार्षद दल ने लिखित बयान में कहा कि ठेकेदार और सुपरवाइजर भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिक रूप से संबंध होने के कारण वार्ड क्रमांक 23 के कांग्रेस पार्टी के पार्षद सीताराम जायसवाल को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कुंठित मानसिकता के वशिभूत होकर कूट रचित शिकायत पर उसके व्यक्तिगत छवि और कांग्रेस पार्टी के छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है नगर के 15 वार्डों के जनप्रतिनिधियों ने निगम प्रशासन से मांग की कि ठेकेदार घनश्याम कुर्रे व सुपरवाइजर दीपक टंडन भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ थाने में जाकर झूठी रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया इससे साफ जाहिर होता है कि अमृत मिशन योजना में कार्यरत एजेंसी के ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी सोच के साथ कांग्रेसी वार्डों में गुणवत्ताहीन कार्य कर कांग्रेस के बहुमत वाले निगम को बदनाम करने की साजिश की तरह कार्य कर रहे हैं कांग्रेस पार्षद दल ने निगम प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के कार्यों का मौका निरीक्षण कर गुणवत्ताहीन कार्य उच्च स्तरीय जांच कराया जाकर गुण दोष के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त करते हुए भविष्य के लिए ठेकेदारी से ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी मांग किया ताकि इस प्रकार अंगल झूठे आरोप का पर्दाफाश हो सके तथा जनहित के कार्य शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य संपन्न किया जा सके l
अमृत मिशन योजना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कांग्रेस पार्षद दल ने की

