
(रायपुर ब्यूरो ) | कोरोना के चलते लोगों को अभी भी तीसरी लहर की डर सताने लगी है इसी बीच देशभर में स्कूल कॉलेज खुल गए हैं लेकिन अभी विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं के बराबर है जिसके चलते ऑनलाइन शिक्षा ही एक सशक्त माध्यम है इस को ध्यान में रखते हुए छात्र संगठनों एवं विद्यार्थियों ने ” जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा” की लगा तार मांग कर रहे हैं | ऑनलाइन परीक्षा की मांग पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने एक बड़ा निर्णय लिया है | विश्वविद्यालय ने आदेश जारी किया है कि आगामी दिनों में होने वाली सारी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नियमावली जारी किया है |
