- आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किया
विजय चौबे/देवकर : क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज साजा विधानसभा के ग्राम चोरभट्टी पहुंचे ,जहां पहुंचकर मृतकों के परिवार से मिलकर मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट किया। ज्ञात हो कि, कुछ दिन पूर्व ग्राम चोरभट्टी में एक मकान के दीवार ढह जाने से दो मासूम बच्चों कुमारी अनुष्का उम्र 4 वर्ष पिता इंद्रमण निषाद एवम देवराज उम्र 7 वर्ष पिता भाग बली की जान चली गई थी ,वही निकटतम ग्राम ढाप में 2 लोगों की फूलबाई 35 वर्ष एवं प्रीति वर्मा 6 वर्ष की मृत्यु सर्पदंश से हुआ था , ,आज क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे दोनों परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे ,इस अवसर पर कृषि मंत्री दोनों शोकाकुल परिवारों के परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया । कृषि मंत्री रविंद्र चौबे इस अवसर पर दोनों परिवार के लोगों को सहायता राशि के रूप में एक एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया । इस अवसर पर कलेक्टर बेमेतरा, एसडीएम साजा, तहसीलदार साजा ,जनपद पंचायत ,सीईओ साजा सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।