- पति सास ससुर और देवर के विरूद्ध दर्ज कराई शिकायत
बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्नी पर पति के द्वारा बहनोई के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए पति, ससुर, सास एवं देवर की हैवानियत पत्नी पर टूटी, चारों मिलकर पत्नी का हाथ खाट में बांधकर धारदार हथियार से हाथ काट दिया। जिसके बाद पत्नी आज अपने पिता एवं रिश्तेदारों के साथ रामानुजगंज थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई। ग्राम पंचायत भाला उर्मिला कुशवाहा पति नंदलाल कुशवाहा उम्र 30 वर्ष ने बताया कि 6 सितंबर को पति एवं ससुर रामप्रीत कुशवाहा सास सरस्वती कुशवाहा,देवर पंकज कुशवाहा तीनों मिलकर मुझे खाट से बांध दिए थे। जिसके बाद धारदार गड़ासा से मेरा हाथ काट दिया, जिससे मैं लहूलुहान हो गई। जिसके बाद मुझे उन्हीं लोगों के द्वारा रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से मुझे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। मेरा इलाज अंबिकापुर मिशन अस्पताल में कराया। ससुराल पक्ष के लोगों के हैवानियत की सूचना जब उर्मिला के पिता को लगी तो उर्मिला के पिता, जो टँगरमहरी के रहने वाले हैं, जब उर्मिला इलाज करा कर लौट रही थी तो उसे रामानुजगंज आने के दौरान बलरामपुर में ही रोक कर घर ले जाया गया। जिसके बाद आज रामानुजगंज थाना पहुंच उर्मिला ने शिकायत दर्ज कराई।
घटना के बाद डर गई थी पत्नी –
घटना के बाद पत्नी इतनी डर सहम गई थी कि उसने घटना की जानकारी अपने मायके पक्ष वाले लोगों को नहीं दी थी। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बच्चों को भी मार देने की धमकी दी थी।
बहनोई के साथ अवैध संबंध का आरोप –
नंदलाल कुशवाहा के बहनोई के साथ अपनी पत्नी का अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए नंदलाल कुशवाहा एवं उसके माता पिता एवं भाई की हैवानियत उसकी पत्नी पर टूट पड़ी।