देश दुनिया वॉच

प्रणब मुखर्जी को पहली पुण्यतिथि पर भूले राहुल-प्रियंका! राष्ट्रपति कार्यालय से भी नहीं हुआ कोई ट्वीट

Share this

नई दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पहली पुण्यतिथि पर जिस तरह से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुप्पी साधी, वैसी किसी को उम्मीद नहीं थी. 31 अगस्त 2020 को मुखर्जी ने दुनिया को अलविदा कहा था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती रहे मुखर्जी कोरोना संक्रमित थे. उनकी पहली पुण्यतिथि पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की ओर से कोई ट्वीट तक नहीं किया गया. उधर, राष्ट्रपति भवन से भी मुखर्जी की स्मृति में ना ही कोई संदेश जारी हुआ और ना ही कोई ट्वीट किया गया. हालांकि उपराष्ट्रपति एम. वैकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब दा को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि दी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जिक्र करते हुए नायडू ने ‘प्रणब मुखर्जी स्मृति व्याख्यान’ में कहा, ‘वह जिस तरह के सर्वसम्मति बनाने वाले थे, मुझे यकीन है कि यदि आज वह जीवित होते, तो प्रणब दा ने पूर्व प्रभाव से लागू होने वाले कराधान को समाप्त करने के संसद में हाल में पारित विधेयक का स्वागत किया होता.’ उधर दिवंगत प्रणब मुखर्जी की दूरदर्शी और राजनेता के तौर पर प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का सार्वजनिक जीवन शानदार रहा और वह अपने प्रशासनिक कौशल और कुशाग्रता से उन जिम्मेदारियों निभाते थे, जो उनके कंधे पर आती थी. पूर्व राष्ट्रपति की पहली पुण्यतिथि पर मंगलवार को आयोजित पहले प्रणब मुखर्जी मेमोरियल व्याख्यान में मोदी के संदेश को पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘वह अद्वितीय बौद्धिक क्षमता से परिपूर्ण थे, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया.’

भूटान नरेश, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने प्रणब को किया नमन
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘प्रणब मुखर्जी स्मृति व्याख्यान’ की सफलता के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसको प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट भी किया. इसी व्याख्यान में मुखर्जी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न मुद्दों के बारे में उनकी दूरदर्शिता पूर्ण सलाह और मार्गदर्शन पर बहुत हद तक निर्भर थे. भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुल और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी मुखर्जी को याद करते हुए इस व्याख्यान में वक्तव्य दिया. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से तीन ट्वीट किए गए. हालांकि कांग्रेस से ही बड़े नामों में पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला, IYC के चेयरमैन श्रीनिवास बीवी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, कर्नाटक इकाई के चीफ डीके शिवकुमार, राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट किया. (भाषा इनपुट के साथ)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *