- जिले के ग्रामीण इलाके में भी मिल रहे कोरोना मरीज, 48 संक्रमित मरीजों की हुई पहचान
कसडोल : कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सघन कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. आज बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़ विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 48 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम रिसदा में 170 टेस्ट किये गए है, जिसमें 4 संक्रमित मरीज मिले. ग्राम पंचायत करमदा में 108 टेस्ट किये हए, यहां 6 संक्रमित की पहचान की गई। ग्राम पंचायत खैन्दा(द) में 111 टेस्ट जिसमें 2 संक्रमित मरीज मिले है।
कसडोल विकासखण्ड के ग्राम बोरसी में 34 टेस्ट किये गए, यहां 1 संक्रमित, ग्राम कटगी में 101टेस्ट में 17 संक्रमित मरीज एवं ग्राम हसुवा में 34 टेस्ट में 8 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जोरा में 100 टेस्ट किये गए है।जिसमें 10 संक्रमित मरीज मिले हैं इसमें से 2 मरीज विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं 8 आम नागरिक शामिल है। सभी शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रहा।
शिविर में एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ कुछ आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया है। जिसके परिणाम कुछ दिनों बाद प्राप्त होते हैं। इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी, मजदूर,किसानों के साथ ही शासकीय कर्मचारी,आम व्यक्ति भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कलेक्टर जैन के निर्देश पर सभी एसडीएम इन शिविरों का सतत निगरानी रखे हुए है इस तरह तीनों विकासखण्डों में कुल 658 टेस्ट किया गया, जिसमें 48 संक्रमित मरीज मिले हैं।