देश दुनिया वॉच

चंबल नदी को पार करते समय पलटी नाव, 20 लोग बचाए गए, 10 लापता

Share this

बूंदी : राजस्थान के बूंदी में चंबल नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई है। इस नाव में सवार 30 लोग डूब गए, हालांकि इनमें से 20 लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया है। इसके अलावा बाकी दस लोगों के लापता होने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये लोग सभी कमलेश्वर धाम जाने के लिए नाव में बैठकर चंबल नदी पार कर रहे थे।

ये हादसा इटावा शहर से जुड़े हुए खातोली क्षेत्र के पास हुआ, घटना के दौरान नाव में 30 लोग सवार थे। वहीं लोगों के अलावा नाव में 14 बाइक भी रखी हुई थी, जिन्हें नदी पार कराने के लिए रखा गया था। जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला कि वैसे ही आस-पास के इलाकों से ग्रामीण मदद करने के लिए आ गए।
जानकारी के मुताबिक यह घटना गोठला कला के पास कमलेश्वर धाम को जाते हुए हुआ। बता दें कि इस हादसे में डूबे गए 30 में से 20 लोगों को बचा लिया गया है और दस लोग अभी भी लापता हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन दोनों ही मौके पर पहुंच गए थे।

ऐसा बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादा वजन होने की वजह से ये हादसा हुआ। जानकारी मिलते ही इटावा क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, फिलहाल लापता दस लोग की जानकारी जुटाने की कोशिशें जारी हैं। इस हादसे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चिंता जताई है। साथ ही लोकसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन के साथ संपर्क किया है। इसके अलावा कोटा से एसडीआरएफ टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *