प्रांतीय वॉच

रतनपुर में नहीं है लोगों को कोरोनावायरस का डर, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे हैं पालन

Share this
रतनपुर : आज रतनपुर नगर में फिर 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, नगर व आसपास को मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 100 पार कर चुकी है नगर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसको लेकर लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं बाजारों में भीड़ उमड़ रही है कई दुकानदार तो बगैर मास्क के ही दुकानदारी करने में लगे हुए हैं भीड़ के चलते हर रोज नगर में बड़ी बाज़ार व भीम चौक में जाम लग रहा है इसके बाद भी व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे स्थिति बिगड़ रही है हर समय डर बना रहता है नगर के बैंको मै सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है कोई भी जिम्मेदार बैंको में आए उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक नहीं कर रहा है इस तरह से यहां पर हर रोज भीड़ लग रही है जो लोग बैंक,बाज़ार आ रहे है उन्हें भी किसी तरह का कोई डर नहीं लग रहा है नगर के एक बैंक में बाहर की ओर दो दर्जन से अधिक लोगों की भीड़ भाड़ लगी रहती है कैश जमा करने और निकालने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ रहे है इधर से पुलिस कई बार निकली भीड़भाड़ होने के बाद लोगो को पुलिस ने कई बार माइक के द्वारा एलाउंसमेंट कर समझाइश दिया गया पर लोगो ने ध्यान नहीं दिया जिसको जैसा ठीक लगा वह उस हिसाब से बैंक के अंदर दाखिल हो गया इस तरह से यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग टूटती हुई नजर आ रही है

व्यापारियों व श्रीवास समाज के लोगों ने एकजुट हो किया अपनी अपनी दुकानें बंद

रतनपुर में कोरोनावायरस मरीजों में काफी इजाफा हो रहा है लगातार हर दिन पॉजिटिव मरीज मिलते जा रहे हैं इसे देखकर देशहा श्रीवास समाज रतनपुर के लोगों ने एक अनूठी पहल करते हुए प्रदेश को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की थी नगर में सर्वप्रथम खतरा को देखते हुए 7 सितंबर से 12 सितंबर तक अपनी स्वेच्छा से दुकान बंद करने का ऐलान किया श्रीवास समाज के लोगों का कहना था कि अभी कोई भी सैलून संचालक कर्मचारी पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं मगर हमारी दुकानों में कार्य करते समय कोरोनावायरस क्रमण फैलने की आशंका अधिक रहती है इसलिए हम नहीं चाहते कि हम संक्रमित के संपर्क में आए और खुद संक्रमित होकर दूसरों को भी संक्रमित करें और नगर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ जाए अभी नगर की स्थिति को देखते हुए हमने 7 तारीख से लेकर 12 तारीख तक सैलून को बंद रखा था जरूरत पड़ने पर आगे भी बंद किया जाएगा इस समाज के निर्णय का नगरवासी सहित कई लोगों ने स्वागत किया।

नगर के व्यापारियों ने एकजुट हो सभी दुकानें बंद रखने मांगा सहयोग

नगर व ग्रामीण इलाका की स्थिति को देखते हुए नगर के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों को स्वेच्छा से 9 से 15 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना दुकान बंद कर अपना भागीदारी निभा रहे है लगभग 75% दुकान 9 सितंबर से बंद रहा जो दुकान खुला था वहा काफी भीड़ देखा गया बहरहाल नगर के लोगो के द्वारा व्यापारियों की काफी प्रशंसा की जा रही है
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *