प्रांतीय वॉच

दो पत्नियों और दो बच्चों को बाइक पर बिठाकर जा रहा था , दुर्घटना में दो की मौत 

Share this
गरियाबंद : जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम देव परसुली के नजदीक सोमवार दोपहर के वक्त , ट्रैक्टर की ट्राली और मोटरसाइकिल सवार में भिड़ंत होने से चिंगारमाल निवासी नंद यादव और उसकी पत्नी अमरौतिन बाई की मौत हो गई !
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिंगरमाल से नंद यादव अपनी दोनों पत्नी और दो बच्चों को लेकर बाइक पर ग्राम लोहारी जाने के लिए निकला था कि रास्ते में देव परसुली से आ रही एक ट्रेक्टर की ट्राली मुंडी से अलग हो जाने के कारण ट्राली से मोटरसाइकिल सवार टकरा गया , इससे नंद यादव और उनकी छोटी पत्नी की मौत हो गई । जबकि दो छोटे बच्चे और मृतक की बड़ी पत्नी को सुरक्षित बताया जा रहा है ! जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर धमना निवासी नारद नेताम और ट्राली महेश नागेश की है।
इस दुखद दुर्घटना की सुचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस द्वारा घटना स्थल से घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ घायल एक महिला और दोनों दुधमुँहे बच्चे सुरक्षित है। मामले में ट्रैक्टर चालक की पतासाजी की जा रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *