- तालाबों की सफाई को लेकर सफाई निरीक्षक को दिए निर्देश
कसडोल: कसडोल नगरपंचायत के अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू, पार्षद खिलावन डहरिया, विकास यादव, सहित नगरपंचायत कसडोल के अन्य पार्षदों ने कोरोना महामारी के दौर में कसडोल स्थित तालाबों का न सिर्फ सफाई का जायजा लिया साथ ही नगरपंचायत कसडोल के सफाई निरीक्षक को तालाबो की सफाई कराने कहा गया, आपको बता दे निरीक्षण के दौरान कसडोल नगरपंचायत की सीएमओ अनुराधा राजमणी भी उपस्थित रही, अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू ने सीएमओ और इंजीनियर को अति अतिशीघ्र नगर के सभी तालाबो की सफाई को ध्यान में रखते सफाई करने निर्देश दिए।
अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू ने बताया नगर वासियो द्वारा उनको जानकारी हुई कि तालाबो में नहाने के लिए बनाए पचरियो में काफी गन्दगी हैं जिसके बाद अध्यक्ष ने नगरपंचायत के समस्त स्टॉप के साथ मौके में जाकर तालाबो का जायजा लिया गया
नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू ने अविलम्ब तालाबो की सफाई करने और भविष्य में गन्दगी न बनने पाए ऐसा आदेश किए , साथ ही उन्होंने बताया कि नगर वासियो का मुझे विश्वास के रूप जो आशीर्वाद मिला है निश्चित ही मैं उनकी ऋणी हूं और जो भी मुझसे नगर वासी अपेक्षा करते है मैं जरूर पूरी करूँगी।