रायपुर। रविवार का दिन प्रदेश के लिए अच्छा रहा। आज सर्वाधिक 3953 मरीज कोरोना (Corona Chhattisgarh) को हरा कर स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में 2228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल नए 2228 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वही 1015 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। साथ ही 2939 मरीजों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया है। दुखद है कि 16 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि अब प्रदेश में 31505 मरीज सक्रीय है।आज मिले कोरोना पॉजिटिव (Corona Chhattisgarh) में रायपुर से 621, बिलासपुर से 309, राजनांदगांव से 253, रायगढ़ से 150, बलौदाबाजार से 108, दुर्ग से 79, कोरबा से 76, जांजगीर-चांपा से 64, बालोद से 60, मुंगेली से 59, महासमुंद से 57, सूरजपुर से 52, दंतेवाड़ा से 43, बेमेतरा व गरियाबंद से 36-36, कांकेर से 32, कोरिया से 31, धमतरी से 29, कोण्डागांव से 27, सरगुजा से 24, बलरामपुर से 20, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 18, जशपुर से 13, बस्तर से 12, सुकमा से 07, नारायणपुर से 06, कबीरधाम से 02, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है।
आज 3953 मरीज़ उपचारित हो स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए एवं 2228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ynsv8xJJKe
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 13, 2020