देश दुनिया वॉच

अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर AIIMS ने जारी किया बयान…अस्पताल में भर्ती होने की बताई वजह…

Share this

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह  को शनिवार देर रात एक बार फिर AIIMS में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब AIIMS ने गृह मंत्री अमित शाह के फिर से अस्पताल में भर्ती  होने की वजह बताई है. गृह मंत्री अमित शाह को 30 अगस्त को पोस्ट कोविड देखभाल के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. साथ डिस्चार्ज के समय दी गई सलाह के बाद अमित शाह को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है. आगामी संसद सत्र के मद्देनजर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वह आगामी एक से दो दिन तक अस्पातल में ही रहेंगे. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)  इससे पहले 18 अगस्त को एम्स में एडमिट हुए थे और उन्हें 31 अगस्त को वहां से छुट्टी मिली थी. अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, इसके बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था. हालांकि, कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ परेशानियां आ रही थीं, जिसके लिए उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था.

बीते 14 अगस्त को गृह मंत्री ने ट्वीट कर कोविड-19 जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने की बात कही थी. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा था, ‘आज मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.

medical bulletin

बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया था, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *