प्रांतीय वॉच

एक बार फिर हाथियों का आतंक कुल्हाड़ी घाट क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Share this
  • स्कूल भवन को क्षतिग्रस्त करते हुए ग्रामीणो के मकान बाड़ी फसलो को पहुंचायी क्षति

मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 18 किलोमीटर दुर वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी, दर्रीपारा, कुल्हाडीघाट के ईलाको मे हाथियों ने उत्पात मचाते हुए किसानो के फसलो को रौंदा और मकानो को भी नुकसान पहुंचाया है जिसकी जानकारी वहां के ग्रामीणो ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी से मुआवजे की मांग करते हुए दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दरमियानी रात लगभग 11 बजे के आसपास जब गांव में सब ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे है थे तभी अचानक लगभग 10 से 12 हाथियांे का दल चिंघाडते हुए गांव के भीतर प्रवेश कर गया और मकानों को क्षति पहुचाने लगे देखते ही देखते पुरा गांव में दहशत और हल्ला मच गई लोग अपने जानों को बचाने अपने घरों के छप्परों को तोड अपने बच्चों को जैसे तैसे बहार निकाल पेड पर चढकर जान बचाई ग्राम भालुडिग्गी में 15 से 20 मकान है और हाथियों के दल ने इस गांव में जमकर उत्पात मचाया गांव के मकानों को तोडफोड किया और तो और बाड़ी मे लगाये गये फसलो को भी सपाचट कर दिया। ग्राम भालूडिग्गी के ग्रामीण बुधराम पिता बिहारी, सुखदेव पिता लसिया सोनाधर पिता भादूराम, पंचम पिता मयाराम, अमर सिंह पिता रामा, घनश्याम पिता भादूराम ने बताया पहली बार उनके ग्राम भालुडिग्गी में हाथियो का दल रात को अचानक आ धमक और घरों के छप्परों को तोडफोड कर डाला घरो के भीतर रखे राशन सामग्री दाल, चावल को भी हाथियांे ने खा गया हाथियों के चिंघाड से ग्रामीण पुरी रात दहशत में गुजारी ग्रामीणों ने बताया एक साथ लगभग 10 से 12 हाथियों के झुण्ड को देखकर हम लोग सहम उठे कुछ समझ नही आ रहा था इसलिए जान बचाने के लिए पेडों के उपर चढ गए। ग्रामीणों नें बताया इसके पूर्व हाथियों का दल क्षेत्र के पहाडी ईलाके के गांवो में लगातार आने की सूचना मिल रही थी लेकिन इस गांव में पहली बार हाथियांे का दल ने आंतक मचाया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदर्शन राम नेताम ने बताया कि गज मित्रो के माध्यम से जानकारी मिली कि कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी, दर्रीपारा मे हाथियों ने उत्पात मचाया है आदिम जनजाति परिवारों के आवासीय मकान को तोड़ फोड़ करते हुए स्कूल भवन को भी उजाड़ दिया गया है फसल को नुकसान पहुंचाया है विभाग द्वारा क्षति की आंकलन किया जा रहा है मुआवजा प्रकरण तैयार करने के बाद मुआवजा दिया जायेगा। वहीं 10 से 12 की संख्या मे पहुंचे हाथियों के दल मे तीन शावको के होने की जानकारी वन विभाग द्वारा दिया गया है जो ग्राम भालुडिग्गी, दरीॅपारा में किसान सोनधर, सुखदेव, घनश्याम, अमरसिंह, पंचम आदि कृषकों के बाड़ी, फसल एवं मकान को क्षति पहुंचाने के बाद उड़ीसा सीमा वन क्षेत्र में विचरण कर रहे है हाथियो के चिन्घाड़ने की आवाज लगातार सुनाई देने से कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र के ग्रामीण मारे डर के घरो से बाहर नही निकल रहे है और तो और विभाग द्वारा हाथी वाले ईलाके मे नही जाने मुनादी के साथ साथ अपील किया जा रहा है।

क्या कहते है अधिकारी

इस संबंध मे चर्चा करने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदर्शन नेताम ने बताया कि 10 सिंतबर गुरूवार को 10 से 12 की संख्या मे पहुंचे हाथियों के दल जिसमें 3 शावक भी है किसानो के फसलो को रौंदते हुए मकानो को क्षति पहुंचायी है क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
सुदर्शन राम नेताम, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *