रायपुर वॉच

सीबीएसई बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, रायपुर में सौ फीसद बच्‍चे उत्‍तीर्ण

Share this
  • केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की आफ‍िशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। रायपुर में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। रायपुर के करीब 55 स्कूलों में 100% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बालिकाएं बालकों के आगे रहीं। बोर्ड का परीक्षा का परिणाम आप केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की आफ‍िशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं मोबाइल पर संदेश के माध्‍यम से भी रिजल्‍ट देख सकते हैं। केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद कायस लगाए जा रहे हैं कि जल्‍द ही 10वीं के भी परीक्षा परिणाम जारी हो सकते हैं। मालूम हो कि रिजल्‍ट की घोषणा से पूर्व सर्वोच्‍च न्‍यायलय ने 31 जुलाई तक सीबीएसई के परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा मंडल पर 31 जुलाई तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी थी।

दिवा जैवार ने 98.4 फीसद अंक किया हासिल

सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा में रायपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की 12वीं साइंस की छात्रा दिवा जैवार ने 98.4 फीसद अंक हासिल किया। अपना और अपने घर परिवार का नाम रोशन किया है। दिवा जैवार ने यह परीक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ यानी पीसीएम से दी है। वह अभी जेईई एडवांस की तैयारी कर रहीं हैं। दिवा जैवार के पिता कमल कृष्ण जैवार केंद्रीय भूजल बोर्ड में कार्यरत है। उनकी माता रचना जैवार ज्वेलरी की दुकान संचालित करती है। कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य प्रियंका त्रिपाठी ने बेहतर अंक पाने वाले मेधावी यों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रायपुर के डीपीएस की नेहा करिया और जूही जैन को मिले 97.8%

रायपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की नेहा करिया को 97.8% अंक मिले हैं। उन्होंने 12वी की परीक्षा पीसीएम यानी फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ से दी थी। इसी तरह डीपीएस रायपुर की कॉमर्स की छात्रा 97.8% जूही जैन ने अर्जित किया है।

नेहा करिया 98.8 प्रतिशत ( पीसीएम )
जूही जैन 97.8 प्रतिशत ( कामर्स )
अभिजीत उपाध्‍याय 97.6 प्रतिशत ( पीसीएम )
इति डांडेकर 97.4 प्रतिशत ( पीसीएम )
दिव्‍यांशु 97.4 प्रतिशत ( पीसीएम )
वंशिका अग्रवाल 97 प्रतिशत ( कामर्स )
पार्थ अवधिया 96.8 प्रतिशत ( पीसीएम )
तान्‍य अग्रवाल 96.8 प्रतिशत ( कामर्स )

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *