रायपुर : विधानसभा में छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट विधायकों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने यह सम्मान दिया. साल 2019 के लिए विधायक अरुण वोरा और सौरभ सिंह को यह सम्मान मिला है. जबकि साल 2020 के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा और नारायण चंदेल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है. पत्रकारों को बीत करें तो साल 2019 के लिए राजेंद्र शुक्ला, मोहन तिवारी और दीपक साहू को यह सम्मान दिया गया है. तो वहीं साल 2020 के लिए पत्रकार स्वर्गीय राजा दास, आरके गांधी और दिलीप सिन्हा को यह सम्मान प्राप्त हुआ है. इस सम्मान समारोह में सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे.
सदन में उत्कृष्ट विधायकों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
