- *छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के शहर अध्यक्ष शुभम चाकोले ने स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया
तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ : स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों और मरीजों अनुसार वर्षा के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में जगह जगह पर पानी जमा हो जाता है जिससे यहां के कर्मचारियों व मरीजों को आने – जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और आते—जाते समय पैर फिसल कर गिरने का भी डर बना हुआ है यहां के अधिकारी मुख बघिर बने बैठे है जिनको इनकी तकलीफ नजर नहीं आ रही । यहां शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीज आते है और उन्हें भी पानी भरा होने के कारण आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अस्पताल के सज्जू से भी पानी टिपक रहा है अगर अस्पताल की समस्या जल्दी दूर नहीं की जाती तो छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा उग्र प्रदर्शन जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन व स्वास्थ्य केंद्र की होगी।

