महेन्द सिंह/पांडुका/नवापारा/राजिम : मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का विशेष महत्व है वह डॉक्टर केपास जाकर जांच करवा कर वहां इलाज कराता है और डॉक्टर केप्रिसक्रिप्शन के आधार पर दवाई खरीद अपने और परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करता है लेकिन इस को क्या कहेंगे ड्रग लाइसेंस किसी का मेडिकल स्टोर कोई खोल कर बैठा है और साथ में चुपचाप मेडिकल स्टोर में ही पेशेंट का इलाज हो रहा है। हो गये ना आप आश्चर्यचकित, यह सब कार्य पांडुका में एक मेडिकल स्टोर में हो रहा है,। और पूछे जाने पर दबे स्वर में उक्त मेडिकल स्टोर संचालक वास्तविक नहीं तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर स्वीकार भी करता है यह सब पांडुका क्षेत्र के एक अखबार के संवाददाता के द्वारा छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रमाण सहित बताया ।इसके साथ ही साथ ही ड्रग एसोसिएशन के एक तथाकथित पदाधिकारी द्वारा उक्त संवाददाता पर दबाव बनाने की कोशिश भी की गई। किसी ने छत्तीसगढ़ वाच प्रमुख को बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर या विभाग के उच्चअधिकारी के पास ड्रग लाइसेंस धारी सूचना देकर किसी को भी मेडिकल स्टोर खोलने की स्वीकृति मिल जाती है तो सवालिया प्रश्न यह है यह सरासर कानून का उल्लंघन है जीवन रक्षक दवाएं किराना या फ्रूट मार्केट नहीं है की गुमास्ता लाइसेंस किसी का है और कोई बैठकर इसका व्यापार करें।आम जनता की ओर से प्रशासन से यह मांग की जाती है ड्रग नीति नियम को कठोरता से लागू किया जाए। इस बारे में गरियाबंद कलेक्टर को जब ब्यूरो प्रमुख ने जानकारी दी तो उन्होंने कहा लिखित में संबंधित विभाग में शिकायत करवाइए शीघ्र जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
पांडुका क्षेत्र में ड्रग लाइसेंस का दुरुपयोग झोलाछाप डॉक्टर दूसरे का नाम का लाइसेंस के आधार पर मेडिकल स्टोर खोल इलाज कर रहे

