पुलस्त शर्मा/मैनपुर: शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय घवलपुर का नाम वीर शहीद स्व. सुखसिग फरस के नाम पर संचालित करने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। युवा ब्लाक अध्यक्ष वैध राज संघ जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में युवा नेता नुतन मरकाम, युवा कांग्रेस जिला सह सचिव नेपाल सोरी, आदिवासी परिषद बिन्द्रानवागढ़ अध्यक्ष हुमन नागेश, युवा ग्राम अध्यक्ष मरदाकला बलिराम नेताम, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सौरभ कुमार यादव ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर निलेश सिंह क्षीरसागर को एक ज्ञापन सौंपते बताया कि 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में ग्राम मोहदा (धवलपुर) के वीर शहीद स्व, सुखसिग फरस शहीद हो गए, वीर सपूत शहीद सुखसिंह फरस ने शास, उच्च, माध्यमिक विद्यालय धवलपुर से ही अपनी शिक्षा प्राप्त की थी आज उनके शहादत से पूरा क्षेत्र गौरान्वित है युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत शहीद सुखसिंह फरस के नाम पर धवलपुर शास, उच्च माध्यमिक विद्यालय को रखने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
धवलपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल का नाम शहीद सुखसिंह फरस के नाम करने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

