- हीमोग्लोबीन 6 ग्राम से बढ़कर 11.8 ग्राम हो गया
समैया पागे/बीजापुर : जिले में एनीमिया एवं कुपोषण एक गम्भीर समस्या है। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के दौरान अतिरिक्त पौष्टिक आहार, र्फोटिफाइड, मूंगफल्ली, चिक्की, पौष्टिक बिस्कीट, अण्डा एवं गरम भोजन से आंगनबाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जय नगर शिविर में निवासरत् मालती कुड़ियामी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुन्तला साहनी द्वारा एनीमिक के रुप में चिन्हित किया गया। एनीमिया जांच के दौरान हिमोग्लोबिन 6 ग्राम था। मालती कुड़ियामी शारीरिक रुप से कमजोर दिखाई देती थी उनका शरीर का रंग पीला दिखाई देता था। शारीरिक रुप से कमजोरी के कारण ज्यादा काम नही कर पा रही थी, मालती कुड़ियामी का वजन पहले 36 किग्रा. था, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा बीजापुर सुपोषण मिशन से जोड़ते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र भोषागुड़ा से नियमित पौष्टिक आहार एवं गरम भोजन से लाभान्वित किया गया। साथ ही साथ मालती कुड़ियामी को घर में स्वच्छता एवं अधिक से अधिक हरी सब्जी के सेवन करने के संबंध मे परामर्श दिया गया। गृहभेट कर कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक के माध्यम से परिवार परामर्श कर घर में सब्जी-बाड़ी निर्माण कर नियमित हरी पत्तेदार साग भाजी खाने में उपयोग करने हेतु परामर्श दिया गया। इसी का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। मालती कुडियामी का हिमोग्लोबिन 6 ग्राम से बढ़कर अब 11.8 ग्राम हो गया है और वजन 42 किलोग्राम हो गया है। मालती कुडियामी चेहरे का चमक बढ़ गया है। मालती बताती है कि अब मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं पहले थकान और कमजोरी लगती थी, काम नहीं कर पाती थी। लेकिन अब मैं घर का काम भी कर लेती हूं और शारीरिक रूप से मैं स्वस्थ एवं स्फूर्ति महसूस करती हूं मुझे एनीमिया से मुक्ति मिली मुख्यमंत्री सुपोषण योजना लागू करने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल का बहुत आभारी हूं साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे इस योजना की जानकारी दी, लगातार इस योजना से लाभान्वित किया जिसके कारण मेरी शारीरिक कमजोरी दूर हुई।

