नई दिल्ली : बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. आज उनके उत्तराधिकारी का नाम तय हो सकता है. इस बीच आज सुबह वो गायों को चारा खिलाते नजर आए. अगला सीएम कौन होगा इस सवाल से येदियुरप्पा ने खुद को अलग कर लिया है. वो कह चुके हैं कि वो किसी के नाम का प्रस्ताव नहीं देंगे. गौसेवा की ये तस्वीर दिखाती है कि वो खुद को सियासी तनाव से मुक्त रखना चाहते हैं. हालांकि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज ही मुहर लग सकती है. शाम 7 बजे बेंगलुरु के कैपिटल होटल में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम तय होगा l
CM पद से दिया इस्तीफा, अगली ही सुबह गौसेवा करते दिखे बीएस येदियुरप्पा
